अयोध्या : कार-ट्रॉली की भीषण टक्कर, कार का अगला हिस्सा चकनाचूर, चालक सुरक्षित
पटरंगा,अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मियां का पुरवा चौराहे के पास मंगलवार को एक कार और गन्ना लदी ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कार चालक सुरक्षित बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही कार सामने चल रही गन्ना लदी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
गनीमत रही कि कार चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा है।राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
Bhartiya Samvad