Ayodhya: अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी, आंदोलन की तैयारी
काली पट्टी बांधकर नियमित करेंगे शासकीय कार्य
अयोध्या। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, विकासखंड पूरा बाजार की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति (एफ आर यस) एवं सचिवों से लिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया है।
आंदोलन का नेतृत्व समिति के प्रदेश पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर से 04 दिसंबर 2025 तक सभी अधिकारी-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना नियमित शासकीय कार्य करेंगे। इसके बाद 05 दिसंबर 2025 को तहसील एवं जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन प्रेषण किया जाएगा। इस दिन जनपद के सभी सरकारी व्हाट्सएप समूहों से सचिव लॉगआउट भी हो जाएंगे। आंदोलन की अगली कड़ी में 10 दिसंबर 2025 से सभी सचिव अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे, जबकि 15 दिसंबर 2025 से सभी सचिव अपने मोबाइल फोन को डो-नॉट-डिस्टर्ब (डी एन डी) मोड पर रखेंगे।
समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। जिला इकाई से अनिल कुमार दूबे, हरगोविंद वर्मा, नीरज सिंह व नसीम खान ने संयुक्त बयान जारी कर सरकार से अव्यवहारिक आदेशों की समीक्षा करने की अपील की है। इस दौरान सौरभ सिंह,अजय सिंह, विनय दूबे,रवि सिंह ,विशाल गौतम, रवि कुमार,कोमल मिश्रा, ज्योति ,अर्चना शर्मा, राहुल पांडे, सीमा यादव, रजक त्रिवेदी, प्रीति जैसवाल मौजूद थे।
Bhartiya Samvad